Kafir Ko Qurbani Ka Gosht Khilana Kyisa He / काफिर को कुर्बानी का गोश्त खिलाना कैसा है
सवाल
अस्सलामुअलैकुम व रहमतुल्लाही व बरकातुहू
क्या फरमाते हैं उलमाए इकराम व मुफ्तियाने इजा़म इस मस्अला के बारे में कि काफिर को कुरबानी का गोश्त खिला सकते हैं या नहीं । जवाब इनायत फरमाएं महेरबानी होगी
जवाब
वालैकुमअस्सलाम व रहमतुल्लाही व बरकातुहू
कु़र्बानी का गोश्त काफिर को नही खिला सकते जैसा कि बहरुल उलूम हज़रते अल्लामा मुफ्ती अबदुल मन्नान आज़मी अलैहिर्रहमा तहरीर फरमाते हैं । कुर्बानी के कच्चे और पक्के दोनो कि़सम के गोश्त का एक ही हुकुम है कि यहाँ के गैर मुस्लिमों को नहीं खिला सकते ?
فتاوی بحرالعلوم ج ۵ ص ۱۹۸/ کتاب الأضحیۃ مطبوعہ شبیر برادرز اردو بازار لاہور
आपकी दुवाओं का मुंतजिर मो० उस्मान आशिकी़
Lakhimpur kheri up india
02 / जुलाई / 2022