Miswak Ki Fazilat / मिस्वाक की फजीलत

 Miswak Ki Fazilat / मिस्वाक की फजीलत

मिस्वाक करना हमारे नबी की सुन्नत है इसे आम करो


हदीसे पाक की रोशनी में नीज़ साइंसदानो के तजुरबे के मुताबिक मिसवाक के बे शुमार फवाइद हैं

अल्लामा शामी लैहिर्रहमा ने मिस्वाक के बारे में तहरीर फरमाया है कि मिस्वाक करने वालों के लिए मन्दर्जा जेल फवाइद हैं

मिस्वाक की बहतरीन खूबियों में से ये है कि वोह हर बीमारी के लिए शिफा है सिवाए मोत के

मिस्वाक ---- बुढा़पे में ताखीर करती है

मिस्वाक ---- मुंह की सफाई का ज़रीआ है

मिस्वाक ---- मलाइका को खुश करती है

मिस्वाक ---- दातों को चमकदार करती है

मिस्वाक ---- मसूडो़ं को मज़बूत करती है

मिस्वाक ---- मुंह को साफ करती है

मिस्वाक ---- मेदे को कूव्वत देती है

मिस्वाक ---- दिमाग़ को तेज करती है

मिस्वाक ---- बालों की जडो़ को मज़बूत करती है

मिस्वाक ---- बसारत को तेज करती है

मिस्वाक ---- मुंह की गन्दगी को दूर करती है ओर कीडे़ लगे हुए दातों को सहीह करती है

मिस्वाक ---- रब ताला की रजा़ का सबब है

मिस्वाक ---- पुलसिरात पर चलने में तेजी बखशती है

मिस्वाक ---- खाने को हज़म करती है

मिस्वाक ---- नमाज़ के अज़रो सवाब को बडा़ती है

मिस्वाक ---- फसाहत को बडा़ती है

मिस्वाक ---- शैतान को नाराज़ करती है

मिस्वाक ---- रूह के निकलने में आसानी करती है

फरिश्ते मिस्वाक करने वाले के चहरे के नूर के सबब उस से मुसाफाह करते है

फरिश्ते मिस्वाक करने वालों के साथ चलते है जब वो नमाज के लिए निकलता है

मिस्वाक ---- करने वालों को आमाल नामा सीधे हांथ में दिया जाएगा

मिस्वाक ---- करने वाले के लिए क़बर कुशादह हो जाती है

मिस्वाक ---- लहद में मोनिसो ग़म खुवार होती है

मिस्वाक ---- करने वाले के लिए जन्नत के दरवाजे खोले जाते हैं

मिस्वाक ---- करने वालों के लिए जहन्नम के दरवाजे़ उस पर बंद किए जाते है

हज़रते मलकुल मोत हज़रत इज़राईल अलैहिस्सलाम मिस्वाक करने वाले की रूह कबज़ करने के वक्त उसी सूरत में आते हैं जिस सूरत मे औलिया व अम्बिया के पास आते है

मिस्वाक ---- करने वाला इस दुनिया से पाकीज़गी की हालत में निकलता है


अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त हम सब मुसलमानो का होसला व जज़बा व शोख अता फरमाए आमीन सुम्मा आमीन

-----------------------------------------------------

आपकी दुआओं का मुन्तजिर मो० उसमान आशिकी 

RasulPanah Lakhimpur Kheri Up India

बुध / 6 / July / 2022

Previous
Next Post »
Comments

Comment inbox
EmoticonEmoticon