अगर सूखा कुत्ता जिसम या कपड़ा से छू जाये तो क्या नापाक हो जायेगा

अगर  सूखा कुत्ता जिसम या कपड़ा से छू जाये तो  क्या नापाक हो जायेगा                


             सवाल-------जवाब

_________________________________________


सवाल----- अगर  सूखा कुत्ता जिसम या कपड़ा से छू जाये तो  क्या नापाक हो जायेगा,


जवाब------ सूखे कुत्ते की किया बात बल्कि अगर भीगा भी होगा तब भी ना तो कपड़ा नापाक होगा और ना ही आदमी...हां उस पर नजासत लगी  हो या नजिस पानी से निकलता हुआ दिखाई दे तो अलग बात है इस सूरत में जहाँ लग जाऐ उतना हिस्सा धो दें या कपड़ा बदल दें पाक हो जायेगा गुस्ल की ह़ाजत नहीं

📕 बहारे शरीअत हिस्सा 2 सफह 101

_____________________________________



सवाल----- चोरी की बिजली से हीटर पर खाना पकाना और उसका खाना कैसा है


जवाब------ चोरी करना ह़राम है अल्लाह तआला कुरआन पाक के सूरह माइदा आयत न० 38 में इरशाद फरमाता है कि चोरी करने वाले मर्द व औरतों के हाथ काट दो-,जवाब इस मसले से समझे मेरे आला हज़रत फरमाते हैं कि धोबी को कपड़ा दिया मगर वह बदल कर दूसरे का कपड़ा ले आया तो उस कपड़े का पहनना मर्द वह औरत दोनों को ह़राम है और उस पर नमाज़ भी मकरूह तह़रीमी यानि वाजिबुल इयादह होगी,सोचिये कि जिस कपड़े को हमने चुराया नहीं बल्कि गल्ती से हमारे पास आ गया और मुम्किन है कि जिस का कपड़ा बदलकर हमारे पास आया है तो हमारा कपड़ा भी शायद उसी के पास हो मगर फिर भी उस कपड़े का पहनना ह़राम है और यहाँ तो ज़ाहिरन बिजली की चोरी की जा रही है,ये ह़राम ह़राम ह़राम है उस पर पका हुआ खाना भी ह़राम है

📕फतावा रज़विया जिल्द न० 3 सफह 417_

____________________________________


सवाल----- जिस का पेशा पैन्टिंग और पुताई का हो और वह नमाज़ी भी हो तो कोशिश करने के बावजूद भी रंगों का असर हाथ पर बाकी रह जाता है तो क्या इस सूरत में गुस्ल या वज़ू होगा और नमाज़ हो जायेगी या नही जवाब इनायत फरमाए


जवाब------ साहिबे बहारे शरीअत फरमाते हैं  कि जिन चीजों की आदमी को उमूमन या खुसूसन ज़रुरत पड़ती रहती हो जैसे नानबाई के लिए आटा,रंग रेज़ के लिए रंग,औरतों के लिए मेंहदी,लिखने वालों के लिए सियाही,मज़दूर के लिए मिट्टी गारा या पलक में सुरमा या गरदो गुबार तो ये सब माफ है,अगर चे सख्त हो गया हो अगर चे उसके नीचे पानी भी ना पहूंचे,फिर भी पानी एहतियात भर खूब क़ाइदे से हाथ वगैरह धो लिया जाए,बाकी कुछ रह गया हो तो गुस्ल और वज़ू दोनों हो जायेगा और नमाज़ भी हो जाएगी

📕बहारे शरीअत हिस्सा 2,सफह न० 16

___________________________________


सवाल----- क्या गुस्ल करने के बाद वज़ू करना ज़रुरी है


जवाब------ वज़ू में 4, फर्ज़ हैं

1 चेहरा धोना

2 हाथ कहनियों तक धोना

3 सर का मसह़ करना

4 दोनों पैर गट्टों तक धोना


और गुस्ल में 3 फर्ज़ हैं,1 कुल्ली करना,2 नाक में पानी चढाना और 3,पूरे बदन पर  पानी बहाना,तो अब बताऐं की जिसने गुस्ल किया और तीनों फर्ज़ अदा कर लिया तो उसके जिस्म का ऐसा कौन सा हिस्सा बचा रह गया है जिसे वह वज़ू में धोयेगा मतलब साफ है कि जिस ने गुस्ल कर लिया उसका वज़ू हो गया,उसको अलग से वज़ू करने की ज़रूरत नहीं है,और इसकी साफ तशरीह उम्मुल मोमिनीन सय्यदा आईशा सिद्दीक़ा रदिअल्ला तआला अनहा फरमाती हैं कि हुज़ूर ﷺ सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम गुस्ल के बाद वुज़ू नहीं फरमाते थे


📕 बहारे शरीअत हिस्सा,3 सफह न० 31

  __________________________________________

             🌹والله تعالیٰ اعلم بالصواب🌹


   ═══════✬∘◦✬∘◦❁◦∘✬◦∘✬ ═══════

दीनी मेसेज पढ़ने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें और अपने ईल्म में इज़ाफ़ा करके अपनी आखि़रत को बेहतर बनायें  लिंक पे किलिक करें 👇👇👇                    https://t.me/USMANBLOGS


👉 Usman raza khervi valogs 👈


         اسلام علیکم و رحمۃ اللٰہ و برکاتہ

میں نے ایک اسلامی چینل بنایا ہے ۔۔۔۔۔۔ 

سب بھائیوں اور بہنوں سے گزارش ہے کہ پلیز اس ویڈیؤ کو دیکھ کر چینل کو  subscribe کردیں جزاک https://youtube.com/channel/UCsd_C0fgWq_R6XM2CBsJ9QQ

https://t.me/USMANBLOGS

Previous
Next Post »
Comments

Comment inbox
EmoticonEmoticon